RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के पूर्व प्रमुख एएस दुलत ने अपनी नई किताब के जरिए फिर सुर्खियां बटोरी हैं। किताब में कश्मीर और नेताओं से जुड़ी कई बातें सामने आई हैं, जिससे विवाद खड़ा हो गया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने किताब को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि दुलत की पिछली किताब में जो बातें लिखी गई थीं, वे आज भी याद हैं।
हालांकि उन्होंने सीधे यह नहीं बताया कि दुलत ने महबूबा मुफ्ती के पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के बारे में क्या लिखा था।
उमर ने संकेत दिए कि दुलत की पिछली किताब में कुछ ऐसी बातें लिखी गई थीं जो आज दोबारा दोहराई नहीं जा सकतीं, लेकिन वे अब भी विवादित मानी जाती हैं।
इस किताब को लेकर महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के बीच बयानबाज़ी देखने को मिल रही है। दोनों नेताओं ने अपने-अपने नजरिए से किताब की विश्वसनीयता और लेखक की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं।
फिलहाल एएस दुलत ने इन बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन किताब ने कश्मीर की राजनीति में फिर एक बार पुराने जख्म ताज़ा कर दिए हैं।