लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद बुधवार (26 मार्च) को सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला। देश की राजधानी दिल्ली में 99.99% शुद्धता वाला सोना 235 रुपये बढ़कर 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने सोने की इस बढ़ोतरी की पुष्टि की है।
मंगलवार को दिल्ली में 99.99% शुद्धता वाले सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
99.5% शुद्धता वाले सोने के दाम में भी आज तेजी देखी गई। बुधवार को यह 235 रुपये की बढ़त के साथ 90,235 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि मंगलवार को इसका भाव 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
चांदी की कीमतों में भी बड़ी बढ़ोतरी देखी गई। चांदी 1,500 रुपये महंगी होकर 1,01,500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।
वैश्विक बाजारों में भी सोने की कीमतों में बुधवार को हल्की तेजी देखी गई, जहां हाजिर सोना 0.16% बढ़कर 3,024.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी (कमोडिटी और करेंसी रिसर्च) जतिन त्रिवेदी के अनुसार, बाजार की निगाहें अब अमेरिकी जीडीपी (GDP) और कोर पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (PCE) प्राइस इंडेक्स पर टिकी हैं। ये महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े इस सप्ताह के अंत में जारी होंगे, जिससे सोने की कीमतों की आगे की दिशा तय होगी।