Gold Price Today: अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव ने सोने की कीमतों को प्रभावित किया है।आज भारतीय कमोडिटी बाजार में सोना तेजी से गिरा।
MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर जून 2025 का गोल्ड फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 2,800 रुपये से ज़्यादा गिर गया। चीन द्वारा अमेरिका पर 34% रिटैलियेशन टैरिफ की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली।
शाम 7:34 बजे तक सोना 90,057 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 88,099 रुपये तक पहुंच गया — यानी करीब 2.17% की गिरावट।
ग्लोबल स्पॉट गोल्ड प्राइस भी 2.4% गिरकर 3,041.11 डॉलर प्रति औंस हो गया।
ट्रंप के फैसले से गोल्ड और सिल्वर टैरिफ से बाहर हैं, जिससे सप्लाई की चिंता कम हुई।
Comex में इन्वेंट्री बढ़ने से प्रेशर बन रहा है।
अगर कीमतें 88,800 रुपये के नीचे जाती हैं, तो अगला सपोर्ट 87,000 और फिर 84,000 रुपये हो सकता है।