मुकाबला खेला गया 15 अप्रैल 2025 को
स्थान था – मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) का महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम
ये IPL 2025 का एक बेहद खास मैच था – पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ 111 रन पर ऑलआउट हो गई
टीम अपने पूरे 20 ओवर खेलने में कामयाब रही, लेकिन स्कोर बेहद छोटा था
इतने कम स्कोर पर जीत की उम्मीद कोई नहीं कर रहा था – इतिहास में सबसे कम डिफेंडेड टोटल में से एक बना
साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने कोलकाता के टॉप ऑर्डर को चौंका दिया
शुरुआती ओवर में ही उन्होंने अपनी लंबाई और मूवमेंट का फायदा उठाते हुए विकेट झटके
बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया – प्रेशर की नींव यहीं रख दी गई
इसके बाद मैदान पर आए अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल, जिन्होंने कोलकाता के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी
लगातार विकेट लेकर उन्होंने कोलकाता को रन चेज में दम तोड़ने पर मजबूर कर दिया
एक अहम मोमेंट था जब वेंकटेश अय्यर को ग्लेन मैक्सवेल ने LBW कर दिया – ये कोलकाता के लिए पांचवां झटका था
जब कोलकाता की सारी उम्मीदें आंद्रे रसेल और हर्षित राणा पर टिक गई थीं, तब मैदान पर आए अर्शदीप सिंह
उन्होंने डैथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर और बाउंसर से रन बनने नहीं दिए और विकेट भी चटकाए
उनकी प्लानिंग और प्रेशर बॉलिंग ने पंजाब को ऐतिहासिक जीत दिलाई
पंजाब किंग्स अब बन गई वो टीम जिसने इतिहास के सबसे कम स्कोर में से एक को सफलतापूर्वक डिफेंड किया
ये मैच साबित करता है कि बल्लेबाज़ी नहीं, गेंदबाज़ी ही असली मैच जिताती है