
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 9900 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है और विस्तृत अधिसूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
- शैक्षणिक योग्यता:
- 10वीं + ITI (मान्यता प्राप्त संस्थान से)
- या 10वीं + संबंधित ट्रेड में 3 वर्षीय डिप्लोमा
- आयु सीमा:
- 18 से 30 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट)

-
CBT-1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा):
- 75 प्रश्न | समय: 1 घंटा
- निगेटिव मार्किंग: 1/3 अंक कटौती
-
CBT-2 (दो भागों में):
- भाग A: 100 प्रश्न | 90 मिनट
- भाग B: 75 प्रश्न | 60 मिनट
- निगेटिव मार्किंग: 1/3 अंक कटौती
-
कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT):
- कोई निगेटिव मार्किंग नहीं
-
दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

- सामान्य/OBC: ₹500 (CBT-1 में शामिल होने पर ₹400 वापस)
- SC/ST/महिला/दिव्यांग/ईबीसी: ₹250 (CBT-1 में शामिल होने पर पूरी राशि वापस)
- आवेदन की शुरुआत: 10 अप्रैल 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 9 मई 2025