शिवपुरी में वायुसेना का जेट क्रैश:
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर इलाके में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत की बात यह है कि विमान में मौजूद दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने घरों से दूर एक खाली स्थान पर आपात लैंडिंग कर हादसे के असर को कम किया।
यह ट्विन-सीटर मिराज 2000 फाइटर जेट था, जो नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।
मिराज 2000 को फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन ने डिजाइन किया था और इसकी पहली उड़ान 1978 में हुई थी। अब तक 600 से अधिक मिराज 2000 विमानों का निर्माण किया जा चुका है, जिनमें से लगभग 50% को भारत समेत आठ देशों ने अपने बेड़े में शामिल किया है। भारतीय वायुसेना में इस विमान की ताकत कारगिल युद्ध के दौरान साफ तौर पर देखी गई थी। इस लड़ाकू विमान का एक सिंगल-सीटर वर्जन भी मौजूद है।