सोशल मीडिया पर Ghibli-Style AI इमेज का ट्रेंड छाया हुआ है! OpenAI ने अब ChatGPT के फ्री यूजर्स के लिए भी इमेज जनरेशन फीचर देना शुरू कर दिया है. हालांकि, OpenAI या CEO सैम ऑल्टमैन ने इस फीचर के ऑफिशियल रोलआउट की घोषणा नहीं की है, लेकिन कई फ्री यूजर्स ने इसे सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया है.
हाल ही में OpenAI ने ChatGPT Plus, Pro और Team यूजर्स के लिए इमेज जनरेशन फीचर लॉन्च किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू हो गया, जिसमें लोग अपनी असली तस्वीरों को जापान के प्रसिद्ध Studio Ghibli की एनीमे स्टाइल में बदल रहे हैं.
GPT-4o के इमेज जनरेशन फीचर के बाद लोग अपनी तस्वीरों को जापानी एनीमे स्टाइल में बदल रहे हैं. यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग अपनी यादों को एक आर्टिस्टिक टच दे रहे हैं.
अगर आप भी अपनी तस्वीर को Ghibli-स्टाइल में देखना चाहते हैं, तो अब ChatGPT या Grok का इस्तेमाल करके आसानी से अपनी तस्वीरों को एनीमे फिल्म स्टाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं!
इसकी शुरुआत सिएटल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ग्रांट स्लैटन से हुई, जिन्होंने इसे मुख्यधारा में लाने में अहम भूमिका निभाई. जब OpenAI ने अपनी इमेज-जेनरेशन टेक्नोलॉजी पेश की, तब स्लैटन ने अपनी पत्नी और पालतू कुत्ते के साथ एक घिबली-शैली की तस्वीर बनाकर X (पहले ट्विटर) पर साझा की. उन्होंने लिखा, "अभी अपनी पत्नी को आप दोनों की स्टूडियो घिबली एनीमे में बदली हुई तस्वीरें भेजने का जबरदस्त ट्रेंड चल रहा है." इसके बाद यह ट्रेंड तेजी से वायरल हो गया और दुनियाभर में लोग अपनी एआई-जनित घिबली-शैली की तस्वीरें बनाने लगे.
ChatGPT की वेबसाइट या ऐप खोलें.
‘+’ साइन पर क्लिक करके अपनी इमेज अपलोड करें.
टेक्स्ट में लिखें: “Ghiblify this” या “इस इमेज को Studio Ghibli थीम में बदलो”
आपको Studio Ghibli-स्टाइल में एक नई इमेज मिल जाएगी, जिसे आप डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.
शुरुआत में OpenAI ने कोई लिमिट नहीं बताई थी, लेकिन अत्यधिक मांग के कारण बाद में प्रतिबंध लगा दिए गए. CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि उनका GPU "melt" हो रहा था, इसलिए फ्री और पेड दोनों यूजर्स के लिए लिमिट तय करनी पड़ी.