हैमिल्टन: न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान को वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 84 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
मिशेल हे की नाबाद 99 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 292 रन बनाए। इसके बाद बेन सियर्स की घातक गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान 41.2 ओवर में सिर्फ 208 रन पर सिमट गया।
293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 12 ओवर के अंदर 32 रन पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए। शुरुआती पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
अशरफ ने 80 गेंदों पर 73 रन बनाए, जबकि नसीम शाह ने 44 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। इसके बावजूद पाकिस्तान नियमित अंतराल पर विकेट खोता रहा और 41.2 ओवर में 208 रन पर ऑलआउट हो गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने राइस मारियू (54 रन) और निक केली (31 रन) की अच्छी शुरुआत के बाद मजबूत स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद अब्बास ने भी 41 रन जोड़े।
मिशेल हे ने 78 गेंदों में 7 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 99 रन बनाए। आखिरी चार ओवरों में कीवी टीम ने 54 रन जोड़कर स्कोर को 292 तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए सूफियान मुकीम ने 33 रन देकर 2 विकेट लिए।
दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे शनिवार, 5 अप्रैल को खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी।