Pakistan Train Hijack Latest Update: पाकिस्तान के क्वेटा से पेशावर जा रही Jaffer Express Hijack का बड़ा खुलासा हुआ है। मंगलवार सुबह 9 बजे रवाना हुई ट्रेन को दोपहर 1:30 बजे Sibi Station पहुंचना था, लेकिन इससे पहले ही Baloch Rebels ने ट्रेन पर कब्जा कर लिया और सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया। अब इस Pakistan Train Hijacking Case में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
बलूच विद्रोहियों का अफगानिस्तान कनेक्शन (Baloch Rebels Afghanistan Link)
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Balochistan Liberation Army (BLA) के लड़ाके Satellite Phone के जरिए अफगानिस्तान में मौजूद अपने आकाओं से संपर्क में थे। Baloch Rebels Audio Leak से खुलासा हुआ है कि हाईजैकर्स ट्रेन की हर गतिविधि की जानकारी अपने विदेशी आकाओं को दे रहे थे और उनसे direct instructions भी ले रहे थे।
अब तक कितने यात्रियों की रिहाई हुई? (Pakistan Train Hijack Hostages Update)
अब तक 150 से अधिक बंधकों को छुड़ाया जा चुका है, लेकिन अभी भी 100 से ज्यादा यात्री Baloch Rebels की कैद में हैं। पाकिस्तान सरकार ने इस घटना के बाद Quetta Train Services Suspended करने का फैसला लिया है ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके।
ऑडियो लीक से हुआ बड़ा खुलासा (Baloch Rebels Audio Leak Pakistan)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हाईजैकिंग से जुड़ा Baloch Rebels Audio सामने आया है, जिसमें विद्रोही अफगानिस्तान में मौजूद अपने आकाओं से निर्देश लेते सुनाई दे रहे हैं। इससे यह साफ हो गया है कि इस ट्रेन हाईजैक की जड़ें पाकिस्तान के बाहर तक फैली हुई हैं।
क्या पाकिस्तान सरकार एक्शन लेगी? (Pakistan Government on Train Hijack)
Pakistan Train Attack 2024 के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पाकिस्तान सरकार Balochistan Insurgency को लेकर अब और सख्त कदम उठा सकती है।