पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने शुक्रवार दोपहर बाद 8वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इस बार होशियारपुर के पुनीत वर्मा ने 100% अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर फरीदकोट की नवजोत कौर ने भी 100% अंक प्राप्त किए, जबकि तीसरे स्थान पर अमृतसर की नवजोत कौर ने 99.83% अंक के साथ जगह बनाई।
इस साल 8वीं की बोर्ड परीक्षा में 10,471 स्कूलों से कुल 2,90,471 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से 2,82,627 विद्यार्थी सफल हुए, जिससे परीक्षा का कुल परिणाम 97.30% रहा।
पहले तीन स्थानों को छोड़कर 316 विद्यार्थी मेरिट सूची में शामिल हुए। इन छात्रों के अंक 98% से 99.83% के बीच रहे।
जो विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके, उनके लिए जून में कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए विद्यार्थी अलग से आवेदन पत्र भरकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने बताया कि इस बार परीक्षाएं पहले से अधिक सख्ती और पारदर्शिता के साथ करवाई गईं। उन्होंने कहा कि भविष्य की परीक्षाओं को और प्रभावी बनाने के लिए प्रश्न पत्रों की गुणवत्ता और पाठ्यक्रम में सुधार किया जाएगा।
विद्यार्थी PSEB की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।